Fasting during Pregnancy: गर्भवती महिलाएं व्रत रख सकती हैं या नहीं, जानिये

गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था (Pregnancy) में एक नया जीवन जी रही होती हैं। यह एक ऐसा समय है जिसमें वह अपने साथ एक अन्य जीव को पाल रहे होते हैं। इसलिये गर्भावस्था में व्रत रखना चाहिये या नहीं इसके लिये महिलाओं को अपने स्वास्थ को देखते हुए निर्णय लेना होता है।

कई महिलाएं ज्यादा धार्मिक होती हैं, जिससे वह व्रत में बिना कुछ खाएं पिये दिन भर रह लेती हैं। जिससे उनके पेट में पल रहे बच्चे को परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। व्रत रखने के लिये डॉक्टर से भी सलाह ली जा सकती है।

सावन लगने बाद लगातार त्योहार की बहार आ जाती है। जिसमें कई त्योहार व्रत वाले भी होते हैं। जैसे – हरतालिका तीज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, गणपति विसर्जन, नवरात्रि आदि। नवरात्रि में पूरे नौ दिन दुर्गा मां के नौ रुपों की पूजा की जाती है। इसलिये इन दिनों भी गर्भवती महिलाओं को व्रत रखने काफी सावधानी बरतनी चाहिये। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिये नवरात्रि के व्रत में क्या खाना चाहिये।

क्या गर्भावस्था में व्रत रखना चाहिये – Should Women fast during Pregnancy ?

गर्भावस्था में व्रत खुद उस स्त्री पर निर्भर करता है। यदि वह पूर्ण रुप से स्वस्थ महसूस कर रही है तो वह व्रत रख सकती है। लेकिन ध्यान रहे व्रत के दौरान वह कुछ न कुछ खाती रहें। जिससे कि उनके पेट में पल रहे शिशु को भूख की वजह से कोई समस्या न आये।

व्रत रखने का निर्णय लेने से पहले डॉक्टर से सलाह से एक बार चेकअप भी करा लेना चाहिये। इससे आपको बच्चे की स्थिति का पता भी चल जाएगा।

garbhvati-mahila-ko-vrat-me-kin-bato-ka-dhyan-rakhna-chahiye
garbhvati-mahila-ko-vrat-me-kin-bato-ka-dhyan-rakhna-chahiye

गर्भावस्था में व्रत रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिये ? – Things to keep in mind while fasting in Pregnancy

  • व्रत में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ जैसे जूस आदि का सेवन करें। लेकिन कुछ त्योहार ऐसे हैं जिनमें पानी भी नहीं पिया जाता। ऐसे में आप व्रत से पहले
    पानी या जूस पीकर व्रत की शुरुआत करें।
  • व्रत में ताजा फल का सेवन करते रहें।
  • व्रत के दौरान अधिक मीठे खाद्य पदार्थों और कॉफी, चाय जैसे कैफीन युक्त पेय पदार्थों से दूर रहें।
  • कुछ समय के लिए आराम करें। शांत रहें और तनाव वाली परिस्थितियों से बचें।
  • व्रत समाप्ती के दौरान पहले रस का एक छोटा गिलास या नारियल पानी पीएं और इसके बाद हल्का भोजन करें।
  • डाक्टर द्वारा बताई गई दवा जरूर लेती रहें।
  • अगर मौसम गर्म है तो बाहर न जाएं।

गर्भावस्था में व्रत रखने से क्या क्या परेशानियां हो सकती हैं?

गर्भवस्था में यह भी ध्यान रखना चाहिये कि व्रत कितने दिनों का है। जैसे रमजान, नवरात्रि के नौ दिन का व्रत इत्यादि। इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि Pregnancy में व्रत करना है कितना सुरक्षित है। इसलिये हो सके तो एक दिन छोड़कर या आधे आधे दिन जैसे कि आधा दिन पति और आधा दिन पत्नी व्रत रख सकती है। या मौन इत्यादि करके उपवास कर सकते हैं।

ज्यादा देर तक व्रत रखने से मां औऱ पेट में पल रहे बच्चे दोनों को परेशानी हो सकती हैं। जैसे – निर्जलीकरण का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही सिरदर्द, थकान, बेहोशी, चक्कर आना, गंभीर अम्लता (एसिडिटी), वजन घटना या पर्याप्त वजन न बढ़ना आदि।

karvachauth-par-garbhvati-mahila-kaise-rakhe-vrat
karvachauth-par-garbhvati-mahila-kaise-rakhe-vrat

करवाचौथ पर गर्भवती महिलाएं कैसे रखें व्रत

करवाचौथ व्रत मुख्ययत दो प्रकार के होते हैं। एक होता है जिसमें महिलाएं दिन भर बिना नमक के फ्रुट, जूस, चाय, कॉफी. फलाहार, दूध आदि पी सकते हैं। जबकि एक होता है जिसमें महिलाओं को निर्जला व्रत रखना होता है। इसमें एक बार व्रत शुरु होने के बाद व्रत खत्म होने तक कुछ नहीं खाया जाता है। करवाचौथ के व्रत में निम्न बातों का रखें ध्यान-

  • गर्भावस्था के दौरान शरीर को उचित कैलरी मिलना बहुत आवश्यक है। जिससे कि हॉर्मोन्स और नैचरल मेटाबॉलिज्म का लेवल बिगड़े न।
  • इसके लिये गर्भवती महिलाओं को दिनभर में कुछ स्नैक्स लेते रहना चाहिये। मल्टिपल मील खाते रहना चाहिये जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल बना रहे और वह बीमार न पड़ें।
  • सूबह सरगी के वक्त दूध पी लें औऱ रात को व्रत खोलने के बाद भी दूध लें।
  • भरपूर मात्रा में रेस्ट करें। गर्भावस्था में व्रत के दौरान पूरा आराम करें, आप 8 घंटे की नींद जरुर लें।
  • कोशिश करें कि खुद को थोड़ा व्यस्त रखें। हालांकि बहुत अधिक हैवी काम न करें, जिससे आप थक जाएं

Leave a Reply