चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए – how to remove facial hair in hindi

चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए यह एक बड़ा सवाल बन गया है। सिर में घने, काले बाल किसे नहीं अच्छे लगते लेकिन वहीं अगर यही बाल हमारे चेहरे या शरीर के किसी अन्य हिस्सों पर आ जाए तो यह हमें शर्म महसूस कराता है।

चेहरे पर अनचाहे बालों के उगने के कारण

चेहरे पर अनचाहे बाल होने के कारण विभिन्न हो सकते हैं।

इनमें मुख्य रुप से आनुवांशिक (Genetic), हार्मोनल असंतुलन, पॉलीसिस्टिक डिम्बग्रन्थि सिण्ड्रोम (PCOS), दवाओं का सेवन शामिल हैं। चेहरे से बाल हटाने का इलाज की बात करें तो इसकी कई विधियां हैं।

कुछ लोग चेहरे के बाल हटाने की दवा का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ चेहरे के बाल हटाने की क्रीम का, लेकिन अगर इसे घरेलू उपचार से हटाया जाए तो इसका कोई विपरीत परिणाम नहीं मिलेगा। इस लेख में हम ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जानेंगे जो चेहरे के बाल हमेशा के लिए खत्म करना आसान बना देंगे। हम जानेंगे चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए.

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय – How to remove facial hair in hindi

चेहरे से बाल हटाने के बहुत से ऐसे उपाय हैं जिन्हें हम घर पर आसानी से कर सकते हैं लेकिन हमें इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि जिन सामाग्रियों का हम उपयोग कर रहे हैं वह हमारे चेहरे या त्वचा पर सूट करती है या नहीं। अगर ऐसा है या आपको उसका उपयोग करने में हिचकिचाहट लग रही हो तो उपयोग से पहले उसका पैच टेस्ट (हाथ पर या कान से पीछे पेस्ट को लगा कर देखें) या अपने निजी डॉक्टर से इसकी सलाह अवश्य लें। तो आइये जानते हैं चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय। इन उपाय को आप चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पपीता और हल्दी से चेहरे के बाल हटाएं

पपीता संवेदनशील त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध रिसर्च पेपर में बताया गया है कि पपीता में Papain enzymes पाया जाता है, जो बालों को बढ़ने से रोकता  है। हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को कई समस्याओं से बचाने में सहायक हो सकते हैं। यह उपाय आपके chehre ke baal hatane में मदद करेगा।

wax se bal kaise hataye
wax se bal kaise hataye

सामग्री

  • 1-2 टी-स्पून पपीता
  • 1/2 टी-स्पून हल्दी पाउडर

कैसे उपयोग करें

  • पपीता को छीलकर पीस लें।
  • पेस्ट में हल्दी मिलाएं।
  • पेस्ट को 15 मिनट के लिए फेस और गर्दन पर लगायें।
  • सूखने के बाद पानी से धो लें।
  • पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।

यह भी पढ़ें – Reasons of Hair Fall in Hindi – बाल गिरने का कारण

शहद, चीनी और नींबू के इस्तेमाल से चेहरे के बाल हटाएं

NCBI (National Center for Biotechnology Information) द्वारा प्रकाशित एक शोध के अनुसार चीनी चेहरे के बाल हटाने में काफी मददगार साबित होती है। वहीं, शहद के कारण त्वचा में नमी रहती है और उस पर सूदिंग प्रभाव छोड़ता है। वहीं नींबू त्वचा का रंग निखारता है।

सामग्री

  • दो चम्मच चीनी
  • एक चम्मच शहद
  • दो चम्मच नींबू का रस
  • जरूरत के अनुसार पानी
  • वैक्सिंग स्ट्रिप
  • टेलकम पाउडर

कैसे उपयोग करें

  • चीनी, शहद और नींबू का रस को एक बर्तन में हल्का गर्म कर लें।
  • पेस्ट गाढ़ा होने पर आवश्यकतानुसार पानी मिला सकते हैं।
  • पेस्ट का का रंग हल्का भूरा सुनहरा होने पर गैस बंद कर दें और मिश्रण (वैक्स) को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब इसे चेहरे पर लगाने से पहले हल्का पाउडर लगाएं फिर चेहरे पर वैक्स लगाएं। ध्यान रहे वैक्स इतना गर्म होना चाहिये कि स्किन जले न बल्कि सिर्फ चेहरे पर चिपक जाए।
  • अब वैक्स स्ट्रिप लगाकर उसे अच्छे से थपथपा कर चिपकाएं।
  • चिपकाने के बाद बालों के उगने की उल्टी दिशा में स्ट्रिप को एक झटके में खींचें।
  • अगर एक बार में पूरे बाल न निकलें हो तो वैक्स लगा कर फिर से इसी प्रक्रिया को दोहराएं।

यह भी पढ़ें – Baal Jhadna Kaise Roke – Hair Fall Treatment at Home

पेस्ट, बेसन, एलोवेरा और सरसों के तेल से हटाएं अनचाहे बाल

सामग्री

  • 1 टी-स्पून पेस्ट
  • 1/4 टी-स्पून बेसन
  • 4 टी-स्पून एलोवेरा जेल
  • 2 टी-स्पून सरसों

कैसे उपयोग करें

  • ऊपर दी हुई सभी सामग्रियों का मिश्रण तैयार कर लें।
  • पेस्ट को बालों की ग्रोथ से विपरीत दिशा में लगायें। 
  • सूखने के बाद साफ कपड़े से पेस्ट को पोछ लें।
  • अब चेहरे को पानी से धो लें और पोंछ लें।
  • अब Olive oil Moisturizer मसाज करें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3 बार करें।

यह भी पढ़ें – चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के लगाने के फायदे एवं उपयोग

लैवेंडर और टी ट्री ऑयल की सहायता से चेहरे के बाल हटाएं

शोध के अनुसार लैवेंडर और टी ट्री ऑयल में एंटीएंड्रोजेनिक गुण पाये जाते हैं। यह एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा को नियंत्रित करते हैं। तीन महीने तक दिन में दो बार इन दोनों तेल को मिलाकर स्प्रे करने से हर्सुटिस्म की समस्या से राहत मिल सकती है।

सामग्री

  • एक चम्मच लैवेंडर ऑयल
  • चार से पांच बूंद टी ट्री ऑयल
  • एक चौथाई कप पानी

कैसे उपयोग करें

  • ऊपर दी गई सभी चीजों को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • इस मिश्रण को दिन में दो बार इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

यह भी पढे़ं – विटामिन ई के फायदे – Benefits of Vitamin E in Hindi

दूध/पानी और हल्दी के उपयोग से चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए

सामग्री

  • 1-2 टी-स्पून हल्दी
  • आवश्यकतानुसरा पानी या दूध

कैसे उपयोग करें

  • सभी सामग्रियों का पेस्ट बना लें। 
  • पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  • सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

पपीता और एलोवेरा से हटाएं चेहरे के बाल

सामग्री

  • पपीता का गूदा – दो चम्मच
  • हल्दी – आधा चम्मच
  • एलोवेरा जेल – तीन चम्मच

विधि

  • तीनों सामग्रियों को एक बर्तन में अच्छी तरह मिला लें।
  • इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
  • पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को बालों के उगने की उल्टी दिशा में रगड़कर निकालें।
  • पेस्ट छूटने के बाद थोड़ा-सा एलोवेरा जेल लगाकर 10 मिनट के लिये छोड़ दें।
  • अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

बेसन/केला, दूध और ओट्स की सहायता से हटाएं चेहरे के बाल

सामग्री

  • बेसन/केला (1-पका हुआ)
  • ओट्स

कैसे उपयोग करें

  • अगर आप बेसन का उपयोग कर रहें हैं तो बेसन और ओट्स को दूध में मिलाकर चेहरे पर सूखने तक लगा रहने दें।
  • लेप सूखने के बाद इसे बाल निकलने की उल्टी दिशा में रगड़ कर छुटाएं।
  • फिर चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
  • वहीं अगर आप ओट्स के साथ केले का उपयोग कर रहे हैं तो केले और ओट्स को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
  • जहां जहां बाल हैं वहां अच्छी तरह से मालिश करें।
  • फिर ठंडे पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें – रातों रात गोरा होने के उपाय – Skin Whitening Tips in Hindi

अंडा और कॉर्न फ्लोर (मक्के का आटा) के उपयोग से हटाएं अनचाहे बाल हटाएं

सामग्री

  • अंडे का सफेद भाग (1)
  • एक चम्मच मक्के का आटा
  • एक चम्मच चीनी

विधि :

  • चीनी, मक्के का आटा और अंडे के सफेद हिस्से को मिलाएं।
  • इस पेस्ट को बाल आने वाली जगह पर लगा कर 20-25 मिनट तक सूखने दें।
  • सूख जाने पर चेहरे को अच्छे से धो लें।
  • इसे हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

 चेहरे के बाल हटाने के लिये लगाएं शहद और अखरोट

सामग्री

  • अखरोट के छिलके का पाउडर – एक चम्मच
  • शहद – एक चम्मच

विधि

  • शहद और अखरोट के छिलके का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 15 मिनट के बाद अपनी उंगलियों को पानी से गीला करके चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

चेहरे के बाल कैसे हटाएं हमेशा के लिये, देखें वीडियो –

अधिकतर पूछे गए सवाल और जवाब (FAQ)

चेहरे के बाल हटाने वाली क्रीम कौन सी है ?

वैसे तो घर में आप आसानी से बाल हटाने की क्रीम बना सकती हैं लेकिन मार्किट में जो टॉप प्रोडक्ट्स हैं उनमे एवन फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम,रूट्स एंड हर्ब हेयर रिमूवल उबटन आदि है।

चेहरे से हमेशा के लिए बालों को कैसे हटाएँ ?

Electrolysis हेयर रिमूवल तकनीक से यह किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए इस बारे में विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

शरीर पर अनचाहे बाल आने का कारण क्या है ?

हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ना, अधिक वजन बढ़ना और टेस्टोस्टेरोन बढ़ना प्रमुख वजह हो सकती है।

क्या वैक्सिंग से त्वचा काली होती है ?

कुछ घरेलु नुस्खे अपनाने से त्वचा अधिक चमकदार और सॉफ्ट हो जाती है। अगर त्वचा काली पड़ती है तो आप नारियल का तेल, एलोवेरा जेल या नीबू का रस लगाएं।

Disclaimer : इस लेख (article) में बताये गए तरीके केवल जानकारी बढ़ाने अथवा ज्ञान में लाने के लिए है . यह मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं है . इसलिए कोई भी टिप्स आजमाने से पहले डॉक्टर की सलाह लें 

Reference:

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/12469966/

This Post Has One Comment

  1. spirituality

    Nice information

Leave a Reply